बिहार में पुलिस हाई अलर्ट पर है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से कुछ दिनों पहले ही निर्देश जारी किया गया था. पुलिस व्यवस्था को दुरूस्त करने की बात कही गई थी, लेकिन इसी बीच में राज्य के पूर्वी चंपारण जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां अपराधियों ने पुलिस की ही स्कॉर्पियो कार पर हाथ साफ कर दिया है. कमाल की बात यह है कि क्राइम मीटिंग के बाद कार को पार्किंग में लगाया गया था.

पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज थाना क्षेत्र स्थित जनेरवा चेक पोस्ट की चारदीवारी में स्पेशल टास्क फोर्स की एक स्कॉर्पियो कार खडी थी. मंगलवार की रात में इस वाहन को खडा किया गया था, लेकिन बुधवार की सुबह पता चला कि वाहन अपनी जगह से गायब है. इसके बाद पूरे चेक पोस्ट पर हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स के पदाधिकारी ने क्राइम मीटिंग की थी. इसके बाद देर रात को चेक पोस्ट के पास गाड़ी पार्क किया गया था.

CCTV फुटेज की जांच में पुलिस
अज्ञात चोरों ने रात को ही वाहन पर हाथ साफ कर दिया था. चोरी हुए वाहन का नंबर BR05PA9630 बताया जा रहा है. इधर वाहन की चोरी होने की खबर मिलने के बाद से ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मामले में चेक पोस्ट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है. इस पूरी घटना को लेकर पुलिस का दावा है कि कार चोरी करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस की स्कॉर्पियो कार चोरी
साथ ही चोरी हुई स्कॉर्पियो कार को बरामद कर लिया जाएगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस को अपनी जांच पड़ताल में कितनी सफलता मिलती है. घटना के बाद से ही इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों को क्या होगा.